मनोरंजन

हाउसफुल 5 की ताबड़तोड़ कमाई, 150 करोड़ क्लब में एंट्री के करीब

बॉलीवुड में एक बार फिर हंसी का धमाका करते हुए हाउसफुल 5 बड़े पर्दे पर छा गई है। अक्षय कुमार की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई शुरू कर दी थी, और अब यह फिल्म 150 करोड़ क्लब में शामिल होने के बिलकुल करीब है।शनिवार को हाउसफुल 5 ने करीब 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 142.25 करोड़ के पार पहुंच गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार तक फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी। ऐसे में फिल्म निर्माताओं की खुशी का ठिकाना नहीं है। कमाई के आंकड़े बता रहे हैं कि दर्शकों ने फिल्म को हाथोंहाथ लिया है।हाउसफुल 5 एक फुल एंटरटेनमेंट पैकेज है, जिसमें कॉमेडी, कन्फ्यूजन, और ढेर सारी मस्ती का जबरदस्त मेल है। फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर अपने पुराने चुलबुले और मजेदार अंदाज में नजर आए हैं, जो उनके फैंस को खासा पसंद आ रहा है।फिल्म की खास बात इसका शानदार कलाकार समूह है। अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिज, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे कलाकारों ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और अभिनय से फिल्म को ऊंचाई दी है।अक्षय कुमार की अभिनय शैली, एक्सप्रेशन और कॉमेडी पंचेज ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया है। हाउसफुल सीरीज की यह पांचवीं फिल्म है और यह पहले की कड़ियों से भी ज्यादा मजेदार साबित हो रही है।

Related Articles

Back to top button