अगर आपका आधार कार्ड 10 साल या उससे पुराना है और आपने इस दौरान उसमें कोई अपडेट नहीं कराया है, तो अब इसे पहचान और पता प्रमाण (ID और Address Proof) के साथ अपडेट कराना जरूरी हो गया है। ऐसा नहीं करने पर आधार अमान्य भी हो सकता है।
इस बीच UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने करोड़ों कार्डधारकों को राहत देते हुए फ्री अपडेट की समय सीमा बढ़ा दी है। पहले यह सुविधा 14 जून 2025 तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 14 जून 2026 कर दिया गया है। यह जानकारी UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।
किसे कराना होगा अपडेट?
-
जिनका आधार 10 साल पुराना है
-
और जिन्होंने अब तक उसमें कोई बदलाव या दस्तावेज अपडेट नहीं कराया है
-
ऐसे सभी लोगों को पहचान और पता प्रमाण के साथ आधार अपडेट कराना अनिवार्य है।
किन दस्तावेजों की जरूरत?
-
पहचान पत्र: जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि
-
पता प्रमाण: जैसे वोटर आईडी, बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट आदि
-
यदि आप आधार सेंटर से अपडेट कराते हैं, तो सामान्यत: ₹50 शुल्क लगता है, लेकिन UIDAI पोर्टल से ऑनलाइन अपडेट करना अब 14 जून 2026 तक फ्री है।
ऑनलाइन आधार अपडेट कैसे करें?
-
UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
-
“Update Aadhaar” पर क्लिक करें
-
आधार नंबर डालें और OTP से लॉगिन करें
-
“Document Update” चुनें और दस्तावेज अपलोड करें
-
सबमिट करें, और एक रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त करें
-
इसी नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.