Breaking newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

भाषा विवि को नैक निरीक्षण के बाद मिला B++ ग्रेड

तीन दिवसीय नैक निरीक्षण के बाद ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय को मिला मान्यता का प्रमाण

कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने बताया इसे आत्मविश्लेषण और सुधार का सुनहरा अवसर

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। लखनऊ हरदोई सीतापुर रोड पर स्थित ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में जून महीने के प्रथम सप्ताह में तीन दिनों से राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा विश्वविद्यालय का पूर्ण निरीक्षण किया जारहा था l यह निरीक्षण भाषा विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक दक्षता, आधारभूत संरचना, शिक्षण विधियों, शोध कार्यों, नवाचार, विश्वविद्यालय कल्याण, सामाजिक गतिविधियां और समग्र विकास पर केंद्रित था। आज इसका इन्तिज़ार ख़त्म हुआ अनतः राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा विश्वविद्यालय को CGPA मूल्यांकन के आधार पर 2.86 अंकों के साथ B++ ग्रेड से नवाज़ा है, जो भाषा विश्वविद्यालय की भविष्य ओर यात्रा में एक मील का पत्थर है इस उपलब्धि पर भाषा विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने नैक पीयर टीम का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाषा विश्वविद्यालय के लिए नैक पीयर टीम द्वारा किया गया निरीक्षण विश्वविद्यालय परिवार के लिए आत्मविश्लेषण का एक महत्वपूर्ण अवसर रहा।

नैक पीयर टीम द्वारा दिए गए सुझावों का पालन करते हुए हम अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता को और भी बेहतर बनाएंगे। B++ ग्रेड प्राप्त होने के उपरांत प्रो. अजय तनेजा ने कहा कि भाषा विश्वविद्यालय अकादमिक, प्रशासनिक और सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति प्रतिबद्ध है तथा नैक B++ ग्रेड से भाषा विश्वविद्यालय को भविष्य में और अच्छा ग्रेड पाने की ऊर्जा प्राप्त हुए है, विश्वविद्यालय में और अधिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए भी कृतसंकल्पित है। भाषा विश्वविद्यालय के IQAC निदेशक प्रो. सोबान साईद ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा,कि यह सफलता  कुलपति प्रो. अजय तनेजा के कुशल नेतृत्व और समस्त विश्वविद्यालय परिवार की मेहनत का नतीजा हैl भाषा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. महेश कुमार ने कहा कि नैक ग्रेडिंग ने भाषा विश्वविद्यालय को पूर्णतः का दर्जा दिलाया है, जो काफ़ी सुखद लगता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button