भारत की बेटी का गोल्डन धमाका, स्टाइल में कमाल!

अरुणाचल प्रदेश की बेटी हिलांग याजिक ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने थिंपू, भूटान में 11 से 15 जून तक आयोजित 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण और रजत पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वे अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला बनीं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉडीबिल्डिंग में गोल्ड मेडल जीता है। लेकिन हिलांग सिर्फ एक बेहतरीन एथलीट ही नहीं हैं, वे एक फैशन आइकन भी बन चुकी हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी फिटनेस जर्नी के साथ-साथ स्टाइल और आत्मविश्वास भी साफ झलकता है। कभी वे वर्कआउट रील्स शेयर करती हैं, तो कभी “गेट रेडी विद मी” वीडियो के जरिए अपने लुक्स की झलक देती हैं।

ब्लैक नेट स्कर्ट और क्रॉप टॉप, झुमके-कड़े वाले एथनिक लुक, या फिर क्रॉप टॉप और जींस के सिंपल आउटफिट—हिलांग हर अंदाज में कमाल लगती हैं। उनका फिटनेस वॉर्डरोब भी बेहद प्रेरणादायक है, जिसमें स्पोर्ट्स ब्रा, एक्टिव वियर और स्मार्ट एक्सेसरीज शामिल हैं।
हिलांग याजिक आज की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं—जो दिखाती हैं कि आत्मविश्वास, मेहनत और स्टाइल तीनों को एक साथ जिया जा सकता है। वे सिर्फ पदक जीतने वाली खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक नए भारत की सशक्त महिला चेहरा हैं।



