दिल्ली कांग्रेस करेगी आयोजन, 100 कंपनियों की भागीदारी
तालकटोरा स्टेडियम में 19 जून को सुबह 10 बजे से होगा जॉब फेयर शुरू
निश्चय टाइम्स, डेस्क। देश में बेरोजगारी की चुनौती से जूझ रहे युवाओं को राहत देने की दिशा में कांग्रेस पार्टी एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर राजधानी में एक “मेगा जॉब फेयर” के आयोजन की घोषणा की है। यह रोज़गार मेले का आयोजन 19 जून को सुबह 10 बजे से तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। आयोजन में करीब 100 नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी, जो मौके पर ही 5,000 से अधिक युवाओं को नौकरियां देने के लिए चयन करेंगी।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि राहुल गांधी हमेशा से इस बात के पक्षधर रहे हैं कि देश के युवाओं को केवल डिग्री नहीं, बल्कि रोज़गार के वास्तविक अवसर भी मिलने चाहिएं। उन्होंने कहा कि आज का युवा बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है, ऐसे में कांग्रेस की यह पहल उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास है। देवेंद्र यादव ने बताया कि इससे पहले राजस्थान में भी ऐसा ही जॉब फेयर आयोजित किया गया था, जो बहुत सफल रहा। दिल्ली में भी युवाओं द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दिखाई जा रही भागीदारी से साफ है कि वह इस मौके को लेकर बेहद गंभीर और उत्साहित हैं। यादव ने यह भी कहा कि राहुल गांधी का मानना है कि भारत का भविष्य युवाओं के कंधों पर है, और उन्हें सशक्त बनाना केवल सरकार का नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग का दायित्व है। कांग्रेस पार्टी इस सोच के साथ युवाओं के लिए एक ठोस और सकारात्मक मंच तैयार कर रही है।
								
															
			
			




