उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला

 हज यात्रियों से भरी फ्लाइट में उतरी चिंगारी

लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब जेद्दा से आ रही अरबिया एयरलाइंस की फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान तकनीकी खामी आ गई। इस विमान में करीब 250 हज यात्री सवार थे। जैसे ही विमान लैंडिंग के लिए रनवे पर उतरा, उसके एक पहिए से चिंगारी निकलने लगी और उसके बाद धुआं उठता देखा गया। शुक्र रहा कि यह चिंगारी आग में नहीं बदली और पायलट की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना से बचा जा सका।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इस तकनीकी गड़बड़ी की सूचना पायलट ने तुरंत दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत सक्रिय हो गई। एहतियात के तौर पर रनवे पर फोम और पानी का छिड़काव किया गया। विमान को सुरक्षित लैंड कराने और स्थिति को काबू में लाने में लगभग 20 मिनट का समय लगा। उसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

हादसे के समय विमान रात 11:30 बजे जेद्दा से उड़ान भर कर लखनऊ पहुंचा था। लैंडिंग के बाद विमान को टैक्सीवे पर लाया गया, जहां इंजीनियरों की टीम ने विस्तृत जांच की। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तकनीकी खराबी किस वजह से हुई।

फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जा रही फ्लाइट को यू-टर्न लेना पड़ा

इसी बीच एक और विमानन घटना सामने आई है। लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट LH752, जो फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी, उसे यू-टर्न लेकर वापस फ्रैंकफर्ट लौटना पड़ा। एयरलाइंस के अनुसार, विमान को हैदराबाद में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई, जिससे वह वापस जर्मनी लौट आया। यह उड़ान सोमवार सुबह राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाली थी।

Related Articles

Back to top button