देवरिया: पुत्र ने पिता को पीठ में मारा चाकू

संजय मिश्र।
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बसीयवा बांस में रविवार रात लगभग 8:30बजे एक पुत्र द्वारा अपने पिता को चाकू मार देने की घटना सामने आई है। मिलीं जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में पुत्र इमरान ने अपने पिता जुनैद आलम पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना से आस पास में अफरा तफरी का माहौल बन गया।स्थानीय पुलिस ने मौके पहुंच कर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि घायल व्यक्ति की पीठ पर चाकू मार देने की सूचना मिली है।घटना के बाद घायल व्यक्ति की बहु की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। लेकिन इस घटना ने आपसी रिश्तों की कटुता को उजागर कर दिया है। घायल पिता का इलाज चल रहा है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


