लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में रविवार और सोमवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक कार ड्राइवर की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना मवई कला गांव की है, जहां 35 वर्षीय संजय को घर में घुसकर बदमाशों ने चारा काटने वाले धारदार बांके से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
संजय घर में अपनी मां के साथ सो रहा था। देर रात किसी ने दरवाजा खटखटाया। मां रामदुलारी ने जैसे ही दरवाजा खोला, बाहर खड़े दो युवकों ने उसका गला दबा दिया। अंदर से संजय दौड़कर आया तो हमलावरों ने उस पर बांके से हमला कर दिया। सिर, कमर और कंधे पर कई वार किए गए। संजय रसोई और फिर बाहर की ओर भागा, लेकिन हमलावर पीछा करते रहे। यहां तक कि जब संजय जान बचाने के लिए नहर में कूद गया, तब भी उसे वहीं पकड़कर मार डाला गया।
“बोटी-बोटी काट दो इसे!” – हमलावरों के इस चीखते हुए जुमले को मां रामदुलारी कभी नहीं भूल पाएंगी। उन्होंने बदमाशों के आगे हाथ जोड़े, रहम की भीख मांगी, लेकिन उनकी ममता की गुहार सुनने वाला कोई नहीं था।
हत्या के बाद पुलिस ने शक के आधार पर संजय की प्रेमिका मीरा के पति सुनील समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। मीरा ने भी हत्या का आरोप अपने पति सुनील पर लगाया है। मीरा का कहना है कि सुनील को संजय और उसके रिश्ते से आपत्ति थी और वह अक्सर संजय को धमकी देता रहता था।
संजय की शादी 12 साल पहले रानी से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं – अजीत, अनुराग और अतुल। कुछ समय से संजय अपनी पत्नी से अलग होकर प्रेमिका मीरा के साथ रह रहा था। मीरा भी शादीशुदा थी और उसका 18 वर्षीय बेटा है। इस रिश्ते से नाराज सुनील ने संभवतः बदला लेने के लिए यह खौफनाक वारदात की।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.