मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

गोंडा। रविवार देर रात हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली ने दो जिंदगियों को लील लिया। दो परिवारों की खुशियां उजड़ गईं, घरों में मातम छा गया। यह दर्दनाक हादसा नगर कोतवाली और देहात कोतवाली क्षेत्र में हुआ।
रविवार की रात जहां पूरे जिले में गर्मी से राहत देने वाली मूसलाधार बारिश शुरू हुई, वहीं कुदरत की एक और मार ने दो घरों को तबाह कर दिया। आधी रात के बाद तेज गरज-चमक के साथ बारिश हो रही थी, तभी सुबह होते-होते दो अलग-अलग गांवों में बिजली गिरी और दो लोगों की जान चली गई।
पहली घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के दत्तनगर विसेन गांव की है, जहां 18 वर्षीय कुणाल शर्मा सोमवार सुबह जैसे ही घर से बाहर निकला, आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के रो-रोकर बुरा हाल है।
दूसरी घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के काजीदेवर गांव के सैदवापुर निवासी 45 वर्षीय रामदेव यादव के साथ घटी। सुबह किसी काम से बाहर निकले रामदेव भी बिजली की चपेट में आ गए। स्थानीय लोग उन्हें तुरंत उठाकर ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों ही मामलों में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इन मौतों पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र में दो मौतें हुई हैं और प्रभावित परिवारों को आपदा प्रबंधन कोष से आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
डीएम ने कहा कि इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर चेतावनियां और जागरुकता अभियान चलाए जाते हैं। फिर भी लोगों को गंभीरता से इन चेतावनियों का पालन करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।



