उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अतरासी में खेतों के बीच संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में फैक्ट्री में काम कर रही चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं और अस्पताल में जिंदगी से जूझ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह फैक्ट्री दो भवनों में संचालित हो रही थी, जिसका संचालन हापुड़ निवासी सैफू रहमान कर रहा था। फैक्ट्री में अचानक तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ, जिससे एक पूरा भवन ध्वस्त हो गया। धमाके की आवाज लगभग एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मलबे में महिलाएं दब गईं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस-प्रशासन की मदद से मलबे से चार महिलाओं के शव निकाले गए, जबकि गंभीर रूप से झुलसी छह महिलाओं को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया, और मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, वहीं पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री खेतों के बीच अवैध रूप से चलाई जा रही थी, जिससे सुरक्षा मानकों की अनदेखी साफ नजर आती है। घटना के बाद इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस फैक्ट्री की सुरक्षा को लेकर पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.