उत्तर प्रदेश के अलीगंज क्षेत्र से एक गंभीर समस्या सामने आई है, जहां बेहटा बुजुर्ग गांव के लोग तपती गर्मी में बिजली के बिना तड़पने को मजबूर हैं। गांव में लगे दो ट्रांसफार्मर तीन दिनों से खराब पड़े हैं, जिससे आधे से ज्यादा ग्रामीण अंधेरे और भीषण गर्मी में जीवन बसर कर रहे हैं। बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि ग्रामीणों द्वारा कई बार सूचना देने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है। बेहटा बुजुर्ग गांव के ग्रामीण सलीम खान, पोनी खां, खालिद अंसारी, इकरार अंसारी और जीवनलाल ने बताया कि गांव के नूरपुर जाने वाले रास्ते पर बदन सिंह की चक्की के पास और होली वाले तालाब के किनारे मोहम्मद सफी के मकान के पास लगे ट्रांसफार्मर तीन दिनों से पूरी तरह से बंद हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी ट्रांसफार्मर बदलवाने के एवज में सुविधा शुल्क की मांग कर रहे हैं। जब तक गांव वाले चंदा इकट्ठा कर पैसे न दें, तब तक फालतू बहानों से काम को टालते रहते हैं। यह रवैया केवल ग्रामीणों की परेशानी को बढ़ा रहा है, बल्कि विभाग की छवि को भी खराब कर रहा है। इस संबंध में जब अलीगंज के एसडीओ रमेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी मिली है और जल्द ही उन्हें बदलवा दिया जाएगा। रही बात सुविधा शुल्क की, तो उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि कोई कर्मचारी अवैध रूप से पैसे मांगता है, तो इसकी लिखित शिकायत दें। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.