प्रयागराज। संगम नगरी में बमबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार देर रात खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में स्थित एक नॉनवेज रेस्टोरेंट पर अज्ञात हमलावरों ने बमबाजी कर दहशत फैला दी। चश्मदीदों के मुताबिक, बाइक सवार चार अज्ञात युवकों ने रेस्टोरेंट के सामने ताबड़तोड़ तीन बम फेंके और घटनास्थल से फरार हो गए। यह घटना रात करीब 10:50 बजे की है।
बम फटने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रेस्टोरेंट में काम कर रहा एक युवक जान बचाने के लिए अंदर छिप गया। इस वारदात की सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक हमलावर भाग चुके थे। पीड़ित रेस्टोरेंट संचालक बसर अहमद ने खुल्दाबाद थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें पूरी वारदात कैद है। रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि बमबाजी के दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की, जिससे कर्मचारियों और खुद उसकी जान को खतरा बना रहा। बसर अहमद का आरोप है कि इससे पहले 15 मई को भी कुछ अराजक तत्वों ने दुकान पर मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट करेली थाने में दी गई थी।
पीड़ित ने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश की आशंका को भी खंगाला जा रहा है।
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बमबाजी की यह वारदात न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा पर भी गहरी चिंता पैदा करती है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.