अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी जोरों पर

प्रयागराज। 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IDY) की तैयारियां पूरे देश में जोर पकड़ रही हैं। इसी कड़ी में प्रयागराज के ऐतिहासिक चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में सोमवार सुबह जिला प्रशासन द्वारा योग सत्र का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने योग के लाभ गिनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “योग मन, शरीर और आत्मा को संतुलित करता है। इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना आज की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी, बाबा रामदेव और कई संगठनों के प्रयासों से योग को आज वैश्विक पहचान मिली है।”
राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष विशाखापत्तनम को मुख्य स्थल के रूप में चुना गया है। यहां योग कार्यक्रमों के लिए आरके बीच, ऋषिकोंडा बीच, आंध्र विश्वविद्यालय और GITAM यूनिवर्सिटी जैसे प्रमुख स्थलों पर व्यापक तैयारी चल रही है। इन स्थलों पर सांस्कृतिक, शैक्षिक और स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, आंध्र प्रदेश सरकार के विशेष मुख्य सचिव के. विजयानंद, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में सुरक्षा, जनसहभागिता, सांस्कृतिक समावेशन और अंतर-विभागीय समन्वय पर विस्तृत चर्चा हुई।
राज्य की ‘योगांध्र पहल’ खास ध्यान आकर्षित कर रही है, जिसका उद्देश्य दो करोड़ नागरिकों को योग से जोड़ना है। इसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में योग शिविर, जागरूकता अभियान और बीस लाख योग प्रशिक्षुओं का समूह तैयार करने की योजना है। राज्य भर में एक लाख स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम होंगे, जबकि केवल विशाखापत्तनम में पांच लाख प्रतिभागियों के जुड़ने की संभावना है।



