उत्तर प्रदेश
यूपी में प्री-मानसून ने दी दस्तक, 15 जिलों में झमाझम बारिश

उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून की शुरुआत हो चुकी है और पिछले 24 घंटे में राज्य के 15 जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है। बरेली में सबसे अधिक 80 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई, जो इस सीजन की अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मंगलवार को भी कई जिलों में तेज बारिश जारी रह सकती है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 35 जिलों में तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) चल सकती हैं और बिजली गिरने की आशंका है। इन जिलों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मानसून की आधिकारिक एंट्री 18 जून से हो सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में और भी अधिक बारिश और तूफानी मौसम देखने को मिल सकता है।


