लखनऊ

सहारा इंडिया हाउसिंग कार्यालय सील

रेरा के आदेश पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ में मंगलवार को एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई के तहत सहारा इंडिया हाउसिंग का कपूरथला स्थित कार्यालय सील कर दिया गया। यह कदम रीयल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के आदेश पर उठाया गया, जो सहारा ग्रेस और अन्य स्कीमों में अनियमितताओं और निवेशकों से धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद लिया गया है।

रेरा ने सहारा इंडिया पर पंजीकरण न कराने, तय समय पर लाभ न देने और पारदर्शिता की कमी जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इसी के आधार पर वसूली की आरसी जारी की गई थी, जिसके तहत यह एक्शन लिया गया। कार्रवाई के दौरान कार्यालय के सभी कर्मचारी बाहर ही रहे और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

स्थानीय निवेशकों ने इस निर्णय का स्वागत किया और कहा कि वे लंबे समय से अपने धन की वापसी का इंतजार कर रहे थे। एसडीएम सदर मनोज सिंह ने बताया कि आगे सहारा के अन्य प्रोजेक्ट्स की भी जांच होगी और निवेशकों से अपील की गई है कि वे अपनी शिकायतें दर्ज कराएं।

Related Articles

Back to top button