लखनऊ। नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मद्यनिषेध विभाग द्वारा एक विशेष पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 23 जून 2025 को किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सुबह 10:30 बजे कार्यालय क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, 27 अशोक मार्ग, लखनऊ परिसर में शुरू होगी। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम जनता में मद्यपान व अन्य नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों के प्रति चेतना फैलाना है। इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
पूरी तरह निःशुल्क प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें सभी आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं, पुरुष और महिलाएं भाग ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी 21 जून 2025 की सायंकाल तक पंजीकरण करा सकते हैं। प्रतियोगिता में आवश्यक पोस्टर (चार्ट पेपर) आयोजन स्थल पर ही मुफ्त दिया जाएगा, लेकिन पोस्टर बनाने की सामग्री प्रतिभागियों को स्वयं लानी होगी।
पुरस्कार समारोह 26 जून को
विजयी प्रतिभागियों को 26 जून 2025 को “मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस” के अवसर पर बुद्ध अंतरराष्ट्रीय संस्थान, गोमतीनगर (निकट RBI) में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
-
श्री रमेश कुमार (क्षेत्रीय अधिकारी): 9453955789
-
श्री बृजमोहन (उपक्षेत्रीय अधिकारी): 7985635716 / 9305328050
-
श्रीमती नीतू वर्मा: 7355381437

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.