कानपुर में झुग्गी बस्ती में भीषण आग, 50 से ज्यादा झोपड़ियां राख

कानपुर: पनकी क्षेत्र की झुग्गी बस्ती में भीषण आग, 50 से अधिक झोपड़ियां राख, कोई जनहानि नहीं
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र स्थित शताब्दी नगर के शिवालिक भवन के पास सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। यह हादसा सड़क किनारे बनी झुग्गी बस्ती में हुआ, जहां देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और करीब 50 से अधिक झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के वक्त अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग जान बचाने के लिए सड़क की ओर भागे। सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के अनुसार, सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। आग की लपटों और धुएं के बीच बस्ती में अफरातफरी मच गई थी।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि झोपड़ियों में बड़ी मात्रा में कबाड़ रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैली। वहीं, बस्ती में छोटे गैस सिलेंडरों में हुए धमाकों ने आग को और भड़का दिया। यह आग उस वक्त लगी जब अधिकांश लोग सो रहे थे, लेकिन समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया गया।



