अयोध्या के पत्रकारों को तीर्थ यात्रा कराएंगे विधायक

अयोध्या। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पत्रकारों के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है, जिससे अयोध्या के मीडिया समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है। बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक जी ने घोषणा की कि वे अयोध्या के पत्रकारों को तीर्थ यात्रा पर भेजेंगे। यह निर्णय अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र मोहन श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तावित किया गया था, जिसे विधायक ने तुरंत स्वीकार कर लिया।
विधायक गुप्ता ने बताया कि उनके विधायक कोटे से हर वर्ष ढाई लाख रुपये का कूपन तीर्थ यात्रा के लिए उपलब्ध होता है, लेकिन पिछले आठ वर्षों से इसका कोई उपयोग नहीं हुआ था। अब उन्होंने यह राशि पत्रकारों के लिए उपयोग करने का निर्णय लिया, ताकि पत्रकार जो समाज की सेवा में निःस्वार्थ रूप से लगे रहते हैं, उन्हें आत्मिक सुकून और आस्था की ऊर्जा मिल सके।
उन्होंने सीएम श्रीवास्तव को इस योजना की जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि यात्रा के लिए 40-40 या 50-50 पत्रकारों की सूची तैयार की जाए। इस यात्रा में विधायक खुद भी शामिल होने का विचार कर रहे हैं। हालांकि, कुछ पत्रकारों ने सूची तैयार करने की जिम्मेदारी कमलेश श्रीवास्तव को सौंपने का सुझाव दिया था, लेकिन उन्होंने इसे एक वरिष्ठ और तटस्थ पत्रकार को सौंपने की बात कही।
इस घोषणा के बाद अयोध्या के पत्रकारों ने विधायक जी के इस निर्णय की सराहना की और इसे पत्रकारों के हित में एक भावुक और गंभीर पहल बताया।



