कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज (19 जून 2025) अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा, “लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।”
पार्टी की सीमाओं से परे जाकर नेताओं ने राहुल गांधी को शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राहुल गांधी को “सामाजिक न्याय के प्रति संवेदनशील और प्रतिबद्ध नेता” बताते हुए लिखा कि उन्होंने राजनीतिक विमर्श को एक नई दिशा दी है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पोस्ट में लिखा, “मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु व यशस्वी जीवन की प्रार्थना करता हूं।” वहीं, अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने भी राहुल गांधी के साथ एक मुस्कुराती तस्वीर साझा कर शुभकामनाएं दीं।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लिखा, “आपके स्वस्थ, सफल, सुखद, दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं। आप पर ईश्वर की कृपा अनवरत बनी रहे।”
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने लंबे संदेश में राहुल गांधी को “नफरत के इस दौर में मोहब्बत की आवाज़” बताया। उन्होंने लिखा, “जहां विभाजन की आहट है, वहां राहुल गांधी एकता की आवाज़ हैं। अगर किसी को डराया जाता है, तो उसके साथ आप निर्भयता से खड़े होते हैं। सच्चाई पर जब पहरे लगते हैं, तब आप सच के प्रहरी बन जाते हैं।”
सुक्खू ने राहुल गांधी को “वंचितों की उम्मीद, किसानों की आशा, युवाओं की प्रेरणा और एक सच्चे पथप्रदर्शक” बताते हुए उनके स्वस्थ, समृद्ध और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.