बुनियादी सुविधाओं के विकास से अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर चमकेगा संकिसा – पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह
उत्तर प्रदेश सरकार बौद्ध धार्मिक स्थलों को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से संकिसा (फर्रुखाबाद) में पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी कि संकिसा बौद्ध तीर्थस्थल पर 7 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसका उद्देश्य देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्रदान करना है।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश बौद्ध पर्यटन के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। अयोध्या, काशी और प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थलों के साथ-साथ बौद्ध स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इसी को देखते हुए संकिसा को बौद्ध पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
प्रस्तावित परियोजना के अंतर्गत बौद्ध मठों का सौंदर्यीकरण, सड़कों का सुधार, शौचालय, पेयजल, विश्राम स्थल, सूचना पट्ट और अन्य आधारभूत सुविधाएं शामिल हैं। इससे न सिर्फ पर्यटकों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
जयवीर सिंह ने बताया कि संकिसा ऐतिहासिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां पर कंबोडिया, श्रीलंका, म्यांमार और जापान जैसे देशों के स्थापत्य शैली में निर्मित बौद्ध मठ एवं मंदिर श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं। ठहरने की अच्छी व्यवस्था के लिए पर्यटक आवास गृह, होटल, और गेस्ट हाउस भी बनाए गए हैं।
राज्य सरकार का उद्देश्य बौद्ध श्रद्धालुओं को सुविधाजनक अनुभव देना और उत्तर प्रदेश को वैश्विक बौद्ध पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करना है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि वर्ष 2024 में राज्य में 61.47 लाख बौद्ध पर्यटक आए, जो सरकार की योजनाओं की सफलता का प्रमाण है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.