राजस्व परिषद कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम

राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश के प्रांगण में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज विशेष योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” रही, जिस पर आधारित इस आयोजन में अध्यक्ष, राजस्व परिषद श्री अनिल कुमार ने स्वयं योग का अभ्यास कराया और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग के लाभों से अवगत कराया।

कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार, प्राणायाम एवं अन्य आसनों के अभ्यास से हुई, जिसमें परिषद के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरे उत्साह और सक्रियता के साथ भाग लिया। अध्यक्ष श्री अनिल कुमार ने इस अवसर पर कहा कि “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक पद्धति है जो तन, मन और आत्मा को संतुलित करती है। एक स्वस्थ कर्मयोगी ही समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान दे सकता है।”

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने प्रतिदिन योग को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। राजस्व परिषद की इस पहल ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि सरकारी संस्थानों में भी स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन के लिए योग को बढ़ावा दिया जा रहा है।



