अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ में दिनांक 21 जून 2025 को ’सूर्य नमस्कार योग मुद्रा एवं योग अभ्यास’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में प्रातः कालीन सत्र के रूप में आयोजित होगा, जिसमें सूर्य नमस्कार की विभित्र मुद्राओं एवं योग अभ्यासों का अभ्यास विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में कराया जाएगा।
यह आयोजन उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के तत्वावधान में योग के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभों को जनमानस तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से इस योग सत्र में सम्मिलित होने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सामूहिक सहभागिता के माध्यम से योग के प्रति प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय का यह प्रयास न केवल योग दिवस की औपचारिकता तक सीमित है, बल्कि यह विद्यार्थियों, कर्मचारियों और समाज को स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को आत्मसात करने की प्रेरणा भी प्रदान करता है। आयोजन में सूर्य नमस्कार की वैज्ञानिक व्याख्या, शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव, तथा विभिन्न व्याधियों के निवारण हेतु योग मुद्राओं का विशेष उल्लेख किया जाएगा।
संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश इस आयोजन के माध्यम से समाज को यह संदेश देना चाहता है कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की प्राचीन धरोहर है, जिसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर ही हम समग्र स्वास्थ्य एवं संतुलन की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




