[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » एसटीएफ ने 1807 किग्रा डोडा के साथ दो तस्कर दबोचे

एसटीएफ ने 1807 किग्रा डोडा के साथ दो तस्कर दबोचे

अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार

निश्चय टाइम्स, लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को 1807 किग्रा डोडा (अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य 18.70 लाख ) के साथ राबर्ट्सगंज, सोनभद्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अकरम खां पुत्र मुल्तान खा निवासी मकरनपुर कुड्डा थाना भमौरा, जनपद बरेली, मो. आरिफ पुत्र हनीफ अंसारी निवासी क्यूना शादीपुर थाना भमौरा जनपद बरेली है। इसके कब्जे से डोडा के अलावा दो मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, एक डीसीएम, 2200 रुपये नकद बरामद किया है।

सोनभद्र से बरेली जाने की तैयारी कर रहे थे अभियुक्त
एसटीएफ को विगत काफी रामय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थों के तस्कर करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इसी क्रम में एटीएफ की एक टीम इनकी तलाश में जुटीं थी। इसी क्रम विश्वसनीय स्त्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि नादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य झारखण्ड से अवैध मादक पदार्थ (डोडा) लेकर बरेली जाने वाले है, इस सूचना पर एएनटीएम टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुंचकर उपरोक्त दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बरेली का रहने वाला है इनका सरगना अनीस अंसारी

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। इस गिरोह का सरगना जनपद बरेली निवासी अनीश अंसारी है। गिरोह द्वारा पिछले कई वर्षों से मादक पदार्थ की तस्करी का कार्य किया जा रहा है। झारखण्ड से कम दामों में अवैध मादक पदार्थ (डोडा) मंगाकर उत्तर प्रदेश, उत्त्तराखण्ड, पंजाब आदि राज्यों में सप्लाई किया जाता है। अनीश अंसारी ने अकरम खान को रॉची के खुटी स्थान पर भेजकर कहा था कि वहां पर चालक मो. आरिफ मिलेगा, जिसका डोडा की खेप प्राप्त करने में सहयोग करना है।

अभियुक्त अनीस अंसारी इस मामले में कई बार जा चुका है जेल

जिसके एवज में 5,000 रुपये नगद दिया था तथा 30,000/- रूपये वापस आने पर मिलने का वादा किया था एवं चालक आरिफ को रू0 6,000/- नगद दिया था तथा वापस आने पर रूपये 40,000/- देने का वादा किया था। पूछताछ में अभियुक्तों ने यह भी बताया कि अनीश अंसारी मादक पदार्थों की तस्करी में कई बार जेल जा चुका है एवं कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com