गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने शुक्रवार को दुहाई और मटियाला गांव के आसपास 47 बीघे क्षेत्रफल में फैली अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक लगभग छह घंटे तक चली। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने लोगों को आगाह किया है कि ऐसी कॉलोनियों में जमीन या मकान न खरीदें, वरना उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रवर्तन जोन-3 के अंतर्गत अवैध निर्माण की शिकायतें मिलने पर प्रवर्तन दल और पुलिस बल के साथ कार्रवाई की गई।
-
दुहाई गांव में खसरा संख्या 468 पर संजय चौधरी, अजय कुमार और संजीव चौधरी द्वारा लगभग 5 बीघे में कॉलोनी बनाई जा रही थी।
-
जनहित इंस्टीट्यूट के सामने 21 बीघे में आबिद, मोहम्मद अतीक और इंद्रपाल ने अवैध प्लॉटिंग की थी।
-
मटियाला डासना में खसरा संख्या 10 पर विजय चौधरी और गौरव सोलंकी, वहीं खसरा संख्या 367 और 368 पर अश्वनी चौधरी द्वारा 12 बीघे में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी।
प्रशासन ने कॉलोनियों की सड़कें, भूखंडों की चहारदीवारी और अन्य निर्माण ध्वस्त कर दिए। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया, लेकिन पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित रखते हुए कार्रवाई जारी रखी।
इसके अलावा, गोविंदपुरम के प्लॉट I-171 पर रोहित कुमार द्वारा किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को सील कर दिया गया है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.