खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर से गिरा किशोर, इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला अंतर्गत खुखुन्दू थाना क्षेत्र में रविवार एक दर्दनाक हादसा का मामला सामने आया है।जिसमें एक 14 वर्षीय किशोर की रोटावेटर में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान ऋतिक गौड़ पुत्र मंटू गोंड के रूप में हुई है।जो खुखुन्दू थाना क्षेत्र के नरंगा का निवासी था। मिली जानकारी के अनुसार ऋतिक ट्रैक्टर पर बैठकर खेत की जुताई करा रहा था, तभी वह अचानक ट्रैक्टर से गिरकर रोटावेटर में फंस गया।
ऋतिक को गंभीर चोटें आईं। जिससे उसे देवरिया महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ऋतिक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वह अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।





