बातचीत और कूटनीति पर जोर, मोदी ने कहा – तनाव कम कर स्थिरता बहाल करना ज़रूरी
निश्चय टाइम्स, डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेजेशकियन के साथ क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हाल ही में हुई तनातनी पर गहरी चिंता व्यक्त की। बातचीत और कूटनीति के महत्व पर जोर देते हुए श्री मोदी ने दोहराया कि दीर्घकालिक क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए तनाव कम करना जरूरी है।
एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा: ‘‘ईरान के राष्ट्रपति @drpezeshkian से बात की। हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। हाल ही में बढ़ती हुई तनातनी पर गहरी चिंता व्यक्त की। आगे बढ़ने के लिए तत्काल तनाव कम करने, बातचीत और कूटनीति के लिए अपना आह्वान दोहराया और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की शीघ्र बहाली की मांग की।’’





