निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव 2027 में होने हैं, लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा सियासी ऐलान किया है। लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो “स्त्री सम्मान योजना” शुरू की जाएगी, जिसके तहत गरीब महिलाओं को हर महीने ₹3000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
अखिलेश यादव ने यह घोषणा करते हुए मौजूदा बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान शासन में महिलाओं और बेटियों के साथ अन्याय बढ़ा है, पुलिस प्रशासन झूठे मुकदमे दर्ज कर रहा है और महिलाओं का सबसे ज्यादा शोषण इसी सरकार में हो रहा है। सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों को टिकट देगी, जिससे राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़े।
उन्होंने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि आयोग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है, जिससे निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी अखिलेश यादव ने अपनी राय रखी। ईरान-इज़राइल तनाव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “दुनिया बुरे वक्त में देखती है कि आप किसके साथ खड़े हैं। अगर आप उस दोस्त का साथ नहीं देते जिसने कभी आपका भला किया हो, तो यह सिर्फ विदेश नीति नहीं, बल्कि भरोसे का भी उल्लंघन है।” इस प्रेस वार्ता ने यह संकेत दिया कि समाजवादी पार्टी चुनाव को अब सिर्फ राजनीतिक नहीं, सामाजिक न्याय और विदेश नीति के विमर्श के रूप में भी देख रही है।
