उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में फिर मिला नया केस

 एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 32

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। आज लखनऊ जनपद में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 का एक धनात्मक केस पाया गया है। संक्रमित व्यक्ति 43 वर्षीय पुरुष हैं, जो इंदिरा नगर क्षेत्र के निवासी हैं। इस नये मामले के साथ ही जनपद लखनऊ में अब तक कुल 67 कोविड पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 32 मरीज वर्तमान में एक्टिव हैं, जिनका उपचार विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और होम आइसोलेशन के माध्यम से किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की पहचान और ट्रेसिंग का कार्य शुरू कर दिया है। साथ ही संक्रमित क्षेत्र में आवश्यक सैनिटाइजेशन और निगरानी कार्य भी तेज कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें, लक्षण महसूस होने पर तुरंत जाँच कराएं और कोविड-19 से जुड़ी सरकारी गाइडलाइंस का पालन करें।

Related Articles

Back to top button