बहराइच में आयोजित प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा सरकार पर बरसे “आप ” नेता
बहराइच। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बहराइच में आयोजित प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 27 हजार स्कूलों को बंद करने की तैयारी की जा रही है, जो सीधे तौर पर गरीब और वंचित तबके के बच्चों के भविष्य पर प्रहार है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रदेश के 6 हजार स्कूलों में मात्र एक शिक्षक ही कार्यरत है, जिससे शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत उजागर होती है। संजय सिंह ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “डबल इंजन सरकार अब कबाड़ा बन चुकी है। जनता अब हिंदू-मुस्लिम के झगड़े नहीं, बल्कि रोजगार, शिक्षा और विकास चाहती है।” उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।
संजय सिंह ने सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे भाजपा के जनविरोधी नीतियों को गांव-गांव पहुंचाएं और शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, रोजगार जैसे असली मुद्दों को जनता के सामने लाएं।
