उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद के होटल में उठा जबरदस्त बवाल, पुलिस भी हैरान!

होटल में रंगेहाथ पकड़ी पत्नी, खिड़की से कूदा प्रेमी!

मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा क्षेत्र में रविवार शाम एक हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया, जब एक युवक ने अपनी पत्नी को अपने ही दोस्त के साथ होटल में रंगे हाथ पकड़ लिया। मामला प्रेम प्रसंग का था, लेकिन जिस तरह से घटनाएं घटित हुईं, उसने हर किसी को चौंका दिया। थाना मैनाठेर क्षेत्र के रहने वाले युवक की हाल ही में शादी हुई थी। उसका एक पुराना दोस्त अक्सर उसके घर आता-जाता था। दोस्ती धीरे-धीरे पत्नी के साथ नजदीकियों में बदल गई और कुछ ही दिनों में दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया। रविवार को महिला ने पति से खरीदारी का बहाना बनाया और घर से निकल गई। इत्तेफाक से उसी समय उसका पति भी घर से निकला और रास्ते में पत्नी को उसी दोस्त के साथ बाइक पर जाते देख लिया। शक पक्का होते ही पति ने पीछा करना शुरू कर दिया।

दोनों प्रेमी पाकबड़ा के हाशमपुर गोपाल गांव स्थित एक होटल पहुंचे। पति ने भी कुछ परिचितों को बुलाकर होटल पहुंचकर बाइक पहचान ली। होटल रजिस्टर में पत्नी और दोस्त की आईडी देखकर उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। स्टाफ से कमरे की चाबी मांगी गई लेकिन मना कर दिया गया। पति होटल में ही कमरे के बाहर बैठ गया और जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला, सामने पति को देख कर सन्न रह गई। इतने में महिला का प्रेमी खिड़की से पड़ोसी मकान की छत पर कूदकर भाग निकला। पत्नी को पति ने पकड़ लिया, लेकिन थोड़ी देर बाद वह भी पुलिस की बातचीत के बीच चकमा देकर फरार हो गई।

सूचना पर डायल 112 और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक प्रेमी फरार हो चुका था। महिला के प्रेमी की बाइक होटल में ही रह गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। महिला के पति ने थाने में शिकायत दी है और अब पूरे मामले की जांच जारी है

Related Articles

Back to top button