उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

मुख्यमंत्री आवास के बाहर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास के बाहर सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की। पीलीभीत की रहने वाली 27 वर्षीय सुमित्रा कौर पेट्रोल लेकर आवास के सामने पहुंची और खुद पर डाल लिया। वह आग लगाने ही वाली थी कि मौके पर तैनात सुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुए माचिस छीन ली और महिला को पकड़ लिया।

घटना सुबह करीब 11 बजे की है। सुमित्रा अपने भाई मनदीप सिंह और भांजे के साथ लखनऊ पहुंची थी। सुरक्षाकर्मियों को जब महिला की हरकतों पर शक हुआ, तब तक उसने खुद पर पेट्रोल डाल लिया था। तत्काल आत्मदाह निरोधक दस्ते ने कार्रवाई करते हुए उसे रोका और फिर तीनों को गौतमपल्ली थाने को सौंप दिया गया। महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल भी भेजा गया।

सुमित्रा का कहना है कि मई महीने में उसके घर में कुछ लोगों ने घुसकर बदसलूकी की थी। इस संबंध में 14 मई को पीलीभीत के हाजरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि पुलिस ने न तो जांच की और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया। महिला ने मामले की सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग की है। हजरतगंज के एसीपी विकास जायसवाल ने बताया कि महिला की शिकायत हाजरा थाने में दर्ज हुई थी और उसका आरोप है कि पुलिस निष्क्रिय है। उन्होंने कहा कि मामले में पीलीभीत पुलिस से रिपोर्ट तलब की गई है और आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button