लखनऊ

लखनऊ में अंसल कंपनी पर 214वीं FIR

महिला से प्लॉट के नाम पर ₹7 लाख की ठगी का आरोप

लखनऊ: रियल एस्टेट क्षेत्र की चर्चित अंसल कंपनी एक बार फिर विवादों में घिर गई है। गोमती नगर की रहने वाली महिला चारु अग्रवाल ने कंपनी के मालिक और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। चारु अग्रवाल का आरोप है कि कंपनी ने उन्हें प्लॉट देने का झांसा देकर ₹7 लाख की भारी रकम वसूल ली, लेकिन न तो प्लॉट दिया गया और न ही पैसे वापस किए गए। महिला के मुताबिक, वह लंबे समय से कंपनी से जवाब मांग रही थीं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलता रहा।

इस ताजा शिकायत के साथ अंसल कंपनी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की संख्या 214 पहुंच चुकी है, जो कि लखनऊ के रियल एस्टेट सेक्टर में सबसे ज्यादा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता के बयान के आधार पर कंपनी के मालिकों और अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button