दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज

पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदार जी 3’ के साथ। बीती रात इस फिल्म का ट्रेलर जारी होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। फिल्म में दिलजीत के साथ उनकी लोकप्रिय जोड़ीदार नीरू बाजवा तो हैं ही, लेकिन इस बार खास चर्चा में हैं पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर, जिनकी एंट्री ने दर्शकों को चौंका दिया है।
दरअसल, हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से जुड़े कई डिजिटल और एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स, टीवी ड्रामा, और कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स तक को ब्लॉक कर दिया गया। ऐसे में ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
ट्रेलर में दिलजीत हमेशा की तरह अपने कॉमिक अंदाज और चार्म से दर्शकों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं, वहीं नीरू बाजवा अपनी मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस से कहानी को संतुलन देती हैं। हानिया आमिर की झलक ने भी दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ा दी है कि आखिर भारत-पाक विवाद के इस दौर में उनकी मौजूदगी कैसे संभव हुई।
फिल्म के निर्माताओं ने इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है कि हानिया की शूटिंग पहले से हो चुकी थी या उन्होंने किसी खास प्रक्रिया के तहत फिल्म में हिस्सा लिया है। लेकिन इतना तय है कि ‘सरदार जी 3’ अपनी कास्टिंग के कारण रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई है।



