उत्तर प्रदेश

डी – फ्रिजर में करेंट उतरने से युवक की मौत, सदमे ने ली दोस्त की जान

संजय मिश्र,

निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के जयनगर कस्बा में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। जैसे ही खबर उसके दोस्त को लगी वह सदमा बर्दास्त नही कर पाया और उसकी हृदय गति रुक जाने से जान चली गई।मृतक की पहचान धर्मेंद्र यादव उम्र 35 वर्ष पुत्र बंका यादव के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र यादव की बरहज विद्युत उप केंद्र के पास दुकान है ।जहां वह कंप्यूटर से ऑनलाइन फार्म भरने व कोल्ड ड्रिंक का बेचने का काम किया करता था। वे रोज की भांति सुबह अपनी दुकान खोलकर कर ,जैसे ही डी-फ्रीजर से सामान निकालने लगा तभी करंट की चपेट में आ गया। आस -पास के लोगों द्वारा उसे तुरंत सीएचसी बरहज ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना मिलते ही घर में मातम पसर गया। पत्नी संध्या का रो – रो कर बुरा हाल है। धर्मेंद्र की एक तीन साल की बेटी है।वही
जब उसके दोस्त बबलू (42) पुत्र लाल जी राजभर को यह खबर मिली, तो वह सदमे में आ गया और कुछ देर बाद सीने में तेज दर्द की शिकायत की। जिसे परिजन तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि हृदय गति रुक जाने से इनकी मौत हो गई है।पति की मौत हो जाने से पत्नी संगीता को गहरा सदमा लगा है। बबलू की तीन संताने हैं।
दोनों युवकों की मौत के बाद मोहल्ले में मातम पसर गया है।

Related Articles

Back to top button