वाराणसी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक

वाराणसी/रायपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Zonal Council) की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस बैठक में चार सदस्य राज्यों – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ – के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ मंत्री और शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। बैठक का मकसद सीमा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों, साझा विकास चुनौतियों और राज्य-राज्य तथा केंद्र-राज्य समन्वय को सुदृढ़ बनाना है।
बैठक में प्रशासनिक दक्षता, संसाधनों के प्रभावी उपयोग, आंतरिक सुरक्षा, आवागमन, बाढ़ प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक सहयोग जैसे अहम विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। सभी राज्यों ने क्षेत्रीय विकास और पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक साझा दृष्टिकोण अपनाने पर सहमति जताई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “यह बैठक हमारी केंद्र-राज्य साझेदारी को मजबूत करने का माध्यम है और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को साकार करती है।” गृह मंत्री अमित शाह ने भी ज़ोनल काउंसिल्स की भूमिका को रेखांकित करते हुए इसे संघीय ढांचे की रीढ़ बताया।
यह बैठक नीति-निर्माण, संवाद और समाधान का एक अहम मंच बनकर उभरी है, जो भविष्य में क्षेत्रीय समृद्धि के लिए रणनीतिक योजनाओं का मार्ग प्रशस्त करेगी।


