राष्ट्रीय

जॉर्जिया में फंसे मशहूर कवि नीरज के बेटे शशांक प्रभाकर

फ्लाइट रद्द होने से परिवार संकट में, पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार

आगरा। मशहूर कवि गोपालदास नीरज के बेटे शशांक प्रभाकर नीरज का परिवार इन दिनों जॉर्जिया में फंसा हुआ है। आगरा के बल्केश्वर निवासी शशांक अपनी पत्नी, बेटे असीम शिखर (इंजीनियर) और बेटी विदुषी नीरज (एमबीबीएस छात्रा) के साथ 16 जून को समर वैकेशन मनाने जॉर्जिया गए थे। लौटने के लिए उन्होंने 22 जून की फ्लाइट बुक की थी, लेकिन ईरान-इजराइल के बीच युद्ध और कतर के एयरस्पेस बंद हो जाने के चलते उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई।

शशांक ने देर रात जॉर्जिया से एक वीडियो जारी कर मदद की अपील की। उन्होंने कहा, “हमारी फ्लाइट एयर अरेबिया से थी जो रद्द हो गई। फिर इंडिगो से 23 जून को दिल्ली लौटने की बुकिंग की लेकिन वह भी निरस्त कर दी गई। इंडिगो की फ्लाइट में 140 भारतीय थे, सबको एयरपोर्ट से उतार दिया गया और अब कोई ठिकाना नहीं।”

एयरलाइंस ने यात्रियों को केवल खाने के कूपन दिए हैं, लेकिन रहने और यात्रा की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। शशांक ने कहा, “अब यह छुट्टियां हमारे लिए नरक बन गई हैं। हम सभी भारत लौटना चाहते हैं, कृपया हमारी मदद करें।”

उनकी बहन वीनस शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने भाई और उसके परिवार को सुरक्षित भारत लाने की अपील की है। उन्होंने कहा, “भाई की 17 जून को शादी की सालगिरह थी, अब वही परिवार संकट में है। हम बहुत परेशान हैं, सरकार मदद करे।”

इस पूरे घटनाक्रम ने विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और राहत इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button