इंडियाउत्तर प्रदेशदिल्लीलखनऊ

सीडीएस चौहान को तीनों सेनाओं पर अधिकार

 

अब तीनों सेनाओं के लिए दे सकेंगे आदेश, रक्षा मंत्रालय ने संयुक्तता और समन्वय के लिए उठाया बड़ा कदम

नई दिल्ली। भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान अब थलसेना, वायुसेना और नौसेना— तीनों सेनाओं के लिए आधिकारिक आदेश जारी कर सकेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें यह अधिकार सौंपते हुए सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और एकीकृत संचालन की दिशा में एक बड़ा निर्णय लिया है।

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि इस कदम का उद्देश्य तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल, पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करना है। मंत्रालय ने इसे “एकजुटता और एकीकरण के एक नए युग की शुरुआत” बताया है। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब देश की रक्षा तैयारियों को आधुनिक तकनीक, तेज फैसलों और आपसी समन्वय की जरूरत महसूस हो रही है। आदेश में यह भी कहा गया कि इससे सैन्य प्रशासनिक प्रक्रियाएं सुव्यवस्थित होंगी, संसाधनों का अतिरेक समाप्त होगा और क्रॉस-सर्विस सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि सीडीएस को यह अधिकार मिलने से ऑपरेशनल फैसलों में तीव्रता आएगी और तीनों सेनाएं युद्ध या आपातकालीन स्थितियों में एकीकृत रूप से कार्य कर सकेंगी। अब तक, तीनों सेनाओं के प्रमुख स्वतंत्र रूप से काम करते थे, लेकिन इस निर्णय के बाद सीडीएस के आदेशों को समेकित दिशा-निर्देश माना जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button