उत्तर प्रदेशलखनऊशिक्षा

भाषा विश्वविद्यालय ने रचा कीर्तिमान

शोध, नवाचार और बहुभाषी शिक्षा में हासिल की ऊंचाई

वैश्विक भाषा केंद्र बनने की ओर अग्रसर

निश्चय टाइम्स,लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ निरंतर शैक्षिक, शोधात्मक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हुए नई ऊंचाइयों को छू रहा है। विश्वविद्यालय ने हाल ही में नैक के पहले ही प्रयास में B++ रैंकिंग हासिल की है। भाषा विश्वविद्यालय ने अकादमिक गुणवत्ता, नवाचार एवं बहुभाषी अनुसंधान में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जिससे यह प्रदेश ही नहीं, अपितु राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त अकादमिक केंद्र के रूप में उभरा है. विश्वविद्यालय द्वारा संचालित भाषाई अध्ययन, पत्रकारिता, अनुवाद, मीडिया तकनीक एवं सामाजिक विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रमों को विद्यार्थियों और शोधार्थियों द्वारा अत्यधिक सराहा जा रहा है। साथ ही, विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों, राष्ट्रीय कार्यशालाओं एवं सांस्कृतिक उत्सवों ने इसकी ख्याति को और अधिक विस्तृत किया है।
भाषा विवि के माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा के नेतृत्व में संस्थान न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को भी सार्थक रूप दे रहा है। डिजिटल शिक्षण, ई-पाठ्यक्रम, और बहुभाषी संवाद जैसे प्रयोगों के माध्यम से भाषा विवि छात्रों को वैश्विक मंच के लिए तैयार कर रहा है। इस प्रगति के पीछे संकाय सदस्यों की प्रतिबद्धता, प्रशासन की पारदर्शिता तथा विद्यार्थियों की भागीदारी का अहम योगदान है। विश्वविद्यालय भविष्य में शोध, नवाचार और भाषा-संरक्षण के नए आयामों को छूने हेतु संकल्पबद्ध है। प्रो तनेजा ने कहा कि भविष्य की योजनाओं में विश्वविद्यालय को एक वैश्विक स्तर का भाषा एवं संचार अध्ययन केंद्र बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, नई शिक्षा नीति के अनुरूप कौशल विकास और रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है।
विदित है कि प्रो अजय तनेजा के लघु कार्यकाल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने न केवल भाषाई अध्ययन में बल्कि नवाचार, डिजिटल साक्षरता, बहुभाषिक संवाद और सांस्कृतिक विविधता के संवर्धन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विश्वविद्यालय की समृद्ध शोध गतिविधियों, अंतरविषयक पाठ्यक्रमों और सतत छात्रविकास कार्यक्रमों ने इसे छात्रों के लिए पसंदीदा शिक्षा केंद्र बना दिया है।
विवि के कुलसचिव डॉ महेश कुमार ने बताया कि हमने नैक में उच्च रैंकिंग प्राप्त करने के साथ ही अकादमिक, शोध और नवाचार के क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करते हुए एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि भाषा विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर है। विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक मंचों पर की गई भागीदारी, प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ हुए शैक्षणिक समझौते (MoUs), और छात्र-शिक्षक दोनों के लिए उत्कृष्ट शोध परियोजनाओं की शुरुआत ने इसकी गुणवत्ता में चार चाँद लगा दिए हैं। भाषा विवि के पुरातन छात्र बताते हैं कि विश्वविद्यालय में निरंतर प्रगति न केवल विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि प्रदेश और देश के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button