-
बस्ती जेल में सीने में दर्द के बाद अस्पताल में हुई मौत
-
तीन दर्जन से अधिक मामलों का था मुख्य आरोपी, गोण्डा में जमीन घोटालों का था बड़ा नाम
-
देवीपाटन मंडल में भूमि घोटालों की जांच के बाद हुई थी गिरफ्तारी
निश्चय टाइम्स, गोण्डा। जिले में जमीन घोटाले का मास्टर माइंड बृजेश अवस्थी की बस्ती जेल में सीने में दर्द होने के कारण मौत हो गयी। जो गोण्डा जिला जेल से बस्ती जेल जमीन घोटाले की सजा काट रहा था। जमीन घोटाले के तीन दर्जन मुकदमों के सरगना के मौत से गोण्डा बृजेश अवस्थी युग का अन्त हो गया। गोण्डा में जमीन घोटाले का मास्टर माइंड बृजेश अवस्थी मूलतः कोतवाली देहात गोण्डा के भदुवा तरहर गांव का निवासी था। जिसने वकालत पेशे के साथ गोण्डा में भूमि घोटाला कर खूब नाम कमाया।देवी पाटन मंडल में भूमि घोटाले के मास्टर माइंड बृजेश अवस्थी की तूती बोलती थी।जिसकी जेल में अभिरक्षा के दौरान मौत की खबर पूरे जिले में जंगल में आग की तरह फैल गई।
सूत्रों के अनुसार सुबह 5 बजे बस्ती जेल में सीने में दर्द होने के कारण अस्पताल में बृजेश अवस्थी उर्फ बब्लू ने अंतिम साँस ली।जमीन घोटाले का मास्टर माइंड बृजेश अवस्थी के खिलाफ तत्कालीन डीआईजी देवीपाटन मंडल उपेन्द्र अग्रवाल ने शासन विवेचना के लिए टीम गठित कर जाँच कराने की मांग की थी। जिस पर टीम ने ताबड़तोड़ तीन दर्जन मुकदमों को लिखाया। फिर बृजेश अवस्थी की गिरफ्तारी हुई। जिसमें बृजेश अवस्थी की बस्ती जेल में सीने में दर्द होने के कारण मौत हो गयी।
