इटावा में दर्दनाक बस हादसा: डबल डेकर बस पलटी, 2 की मौत

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गुरुवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई। यह हादसा सैफई थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 103+700 पर सुबह लगभग 4 बजे हुआ। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे का कारण बताया गया कि बस चालक को झपकी आ गई, जिससे बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर एक अज्ञात वाहन से भिड़ने के बाद एमबीसीबी तोड़ते हुए नीचे आरओ क्षेत्र में पलट गई।

घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सईदा खातून (नेपाल निवासी) और मनोज कुमार (55 वर्ष, दरभंगा, बिहार) शामिल हैं। बस संख्या UP 70 HT 8668 में करीब 80 यात्री सवार थे।
जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पुलिस, दमकल विभाग, यूपीडा की सुरक्षा टीमें और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एम्बुलेंस 108, 116, 76, 92 के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपीआरए, एडीएम, एसडीएम व यूपीडा अधिकारी मौजूद रहे।
हाइड्रा, जेसीबी और रिकवरी वाहनों की मदद से बस को सीधा किया गया और थाना सैफई भेज दिया गया। फिलहाल एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।



