उत्तर प्रदेश

युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में एक गिरफ्तार,दो फरार

संजय मिश्र,

निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है ।जिसमें दो युवक,एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

घटना की जानकारी
देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिट्ठला पुर गांव में आपसी विवाद में बीते 13 जून को हुई पिटाई से घायल युवक हरिभजन निषाद का इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा था।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।जिसमे दो युवक हरिभजन निषाद उर्फ भोलू निषाद (19) पुत्र रामनिवास निषाद की लाठियों द्वारा बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि तीसरा युवक इस घटना का वीडियो बना रहा है। हरिभजन दोनों से छोड़ देने की गुहार लगा रहा है।

 

लेकिन दोनों युवकों जरा भी तरस नहीं आ रहा है। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन देवरिया महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले गए। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई।
वीडियो प्रकाश में आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उनकी मां दुर्गावती देवी की तहरीर पर राज निषाद पुत्र भीम निषाद समेत तीन अभियुक रतनदीप निषाद पुत्र हरिलाल निषाद निवासी ग्राम बिट्ठलपुर एवं सन्नी निषाद पुत्र सचिन निषाद निवासी ग्राम सिंहोरचक के बिरुद्ध विसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।जिसमे एक अभियुक्त राज निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं दो आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर ली गई हैं और गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।मामले में देरी और लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक( रूद्रपुर) रणजीत सिंह भदौरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Related Articles

Back to top button