गोमती नगर विस्तार में स्टंटबाजी पर सख्ती: लाइसेंस भी हो सकता है रद्द!

अगर आप गोमती नगर विस्तार में बाइक स्टंट करते हुए सोशल मीडिया पर रील डालने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले जरा होशियार हो जाइए। पुलिस अब ऐसे रीलबाजों पर पूरी नजर बनाए हुए है और कड़ी कार्रवाई कर रही है।
विस्तार थाना अब लखनऊ का वह थाना बन गया है, जिसने स्टंटबाजी करने वालों पर सबसे अधिक कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार सड़क पर रफ्तार का आतंक मचाने वाले युवाओं पर शिकंजा कस रही है। इंस्पेक्टर अवस्थी ने साफ किया कि अब सिर्फ बाइक सीज कर देना ही काफी नहीं है, बल्कि स्टंट करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस को भी निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अगर कोई नियमों की अनदेखी करता है, तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना ही होगा।
पुलिस ने हाल ही में 5 मॉडिफाइड बाइकों को सीज किया है, जिनका इस्तेमाल स्टंट रील्स बनाने के लिए किया जा रहा था। ऐसे वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की सख्त धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।
गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में अब स्टंट, तेज रफ्तार, लापरवाही से वाहन चलाने या बिना नंबर प्लेट की बाइकों पर कार्रवाई नियमित तौर पर हो रही है। पुलिस का साफ कहना है – रील बनाने की आज़ादी है, लेकिन कानून तोड़ने की नहीं।



