पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां नियमित वाहन जांच के दौरान एक थार चालक ने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की। यह घटना 24 जून (मंगलवार) को दिन के समय हुई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा चितकोहरा इलाके में हुआ, जहां पुलिसकर्मी वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने थार चालक को रुकने का इशारा किया, चालक ने उनकी बात अनसुनी कर दी और तेज रफ्तार से पुलिस टीम की ओर गाड़ी मोड़ दी। पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए फौरन किनारे कूदना पड़ा।
CCTV फुटेज में साफ दिखता है कि कैसे चालक ने जानबूझकर वाहन को पुलिसकर्मियों की तरफ दौड़ाया। सौभाग्य से, इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ, लेकिन मामला बेहद गंभीर माना जा रहा है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही उसे पकड़ने का दावा किया है।
इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस पर हमलों की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है। गर्दनीबाग थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह पहली बार नहीं है जब पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला हुआ है। इसी महीने पंजाब के लुधियाना से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां हरियाणा नंबर प्लेट वाली SUV ने एक एसएचओ को कुचलने की कोशिश की थी। पुलिस ने उस मामले में वाहन का पीछा करते हुए तीन चेतावनी गोलियां भी चलाई थीं।
पटना पुलिस ने आम जनता से भी सुरक्षा में सहयोग की अपील की है और कहा है कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही चालक की पहचान कर उसे कड़ी कानूनी सज़ा दिलाई जाएगी।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





