उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव का तीखा हमला: “जातीय संघर्ष फैलाना चाहती है बीजेपी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। अपने बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास हर क्षेत्र में “स्लीपर सेल” मौजूद हैं, जो जनता को गुमराह करने और देश में सामाजिक तनाव पैदा करने का काम करते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा, “जातीय संघर्ष को बढ़ावा देना उन लोगों का काम है, जो भगवानों को भी अपनी जाति से जोड़ते हैं। मुख्यमंत्री जी को जातीय संघर्ष से ज्यादा और क्या प्रिय होगा?” उन्होंने इशारों में बीजेपी की नीति पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी सामाजिक समरसता को खत्म कर, जातियों के बीच दीवार खड़ी करने की राजनीति कर रही है।

बंगाल की जनता को चेताते हुए अखिलेश ने कहा, “मैं बंगाल के लोगों से कहना चाहूंगा कि बीजेपी से बहुत सावधान रहें। ये पार्टी जिस राज्य में जाती है, वहां अमन-चैन को खत्म कर देती है।” उन्होंने दावा किया कि बीजेपी लोकतंत्र की आत्मा को नुकसान पहुंचाने के लिए “पीछे के दरवाजे” का इस्तेमाल कर किसी भी हद तक जा सकती है। उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा, “प्रदेश में आए दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं के साथ छेड़खानी के मामले में यूपी सबसे आगे है, लेकिन सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने के बजाय अन्य चीजों में व्यस्त है।”

उन्होंने कहा कि योगी सरकार जनता के मूल सवालों से ध्यान हटाकर केवल सांप्रदायिक और जातिगत मुद्दों को हवा देने में लगी है। अखिलेश यादव के इन तीखे आरोपों से राज्य की सियासत गरमा गई है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर संकेत दिया कि 2024 के बाद अब 2027 की तैयारी में भी समाजवादी पार्टी बीजेपी को कड़ी चुनौती देने को तैयार है।

Related Articles

Back to top button