देवरिया: स्कूल में सोते समय विद्यालय प्रबंधक की धारदार हथियार से हत्या

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव के रामनगर टोला में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डीडीएन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल (55 वर्ष) की किसी अज्ञात व्यक्ति ने निर्मम तरीके से धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, धनंजय पाल शुक्रवार रात लगभग 8 बजे अपने घर पर भोजन करने के बाद स्कूल परिसर में सोने के लिए चले गए थे। यह उनका नियमित समय था। लेकिन उसी रात किसी अज्ञात हमलावर ने उन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हत्या के बाद हमलावर हथियार को स्कूल से लगभग एक मीटर दूर झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया।
शनिवार सुबह जब ग्रामीण मॉर्निंग वॉक के लिए निकले, तो उन्होंने स्कूल परिसर में शव देखा। तुरंत इसकी सूचना परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, स्वॉट टीम और सर्विलांस यूनिट को बुलाया गया है। हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल की छानबीन कर रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमलावर की पहचान की जा सके। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।


