ऑनलाइन गेम में हारे 50 हजार, आत्महत्या का झूठा ड्रामा!

ऑनलाइन गेमिंग की लत अब लोगों को मानसिक रूप से भी परेशान कर रही है। बरेली जिले के शाही थाना क्षेत्र में एक युवक ने 50 हजार रुपये हारने के बाद आत्महत्या की झूठी कहानी रच डाली। युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने जहर खाने की बात कहते हुए कहा कि अब उसके पास बस कुछ सांसें बची हैं। लेकिन ये सब एक हाई-वोल्टेज ड्रामा निकला। परिजनों ने उसे मुरादाबाद के पाकबड़ा से सकुशल बरामद कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
गांव दुनका निवासी हसीब अहमद (24) गुरुवार को अचानक लापता हो गया। जब परिजनों को उसका कुछ पता नहीं चला, तो उन्होंने काफी खोजबीन की। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें हसीब ने कहा कि उसने जहर पी लिया है और अब वह कुछ ही देर में दम तोड़ देगा। उसने वीडियो में एक व्यक्ति पर 50 हजार रुपये गेम के लिए देने और फिर पैसे वापस न देने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। तीन मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो में हसीब ने खुद को लाचार और हार चुका बताया। उसने कहा, “जो भी कहा-सुना, उसे माफ कर देना…” – और कैमरे के सामने रोने लगा। इस भावनात्मक अपील ने परिवार और गांव में खलबली मचा दी।
परिजनों ने खुद ढूंढ़ निकाला
वीडियो वायरल होते ही परिवार वालों ने शाही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को भी खोजबीन में लगाया। इसके साथ ही खुद परिजन भी उसकी तलाश में लग गए और आखिरकार मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र से हसीब को सकुशल खोज निकाला।
पहले भी कर चुका है ऐसा कारनामा
ग्राम प्रधान अफसर अहमद के मुताबिक, हसीब इससे पहले भी विवादों में रह चुका है। करीब छह महीने पहले अपनी शादी के दिन भी वह घर से गायब हो गया था। काफी खोजबीन के बाद उसे ढूंढ़ा गया और फिर शादी संपन्न कराई गई थी। हसीब की इस हरकत ने जहां परिजनों और समाज को झकझोर दिया, वहीं उसकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठे हैं। सोशल मीडिया पर झूठे वीडियो बनाकर आत्महत्या की अफवाह फैलाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि समाज में दहशत और भ्रम भी फैलाता है।


