उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार रात बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ के पास बादल फटने की गंभीर घटना सामने आई है। इस प्राकृतिक आपदा के चलते एक निर्माणाधीन होटल की साइट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और वहां कार्यरत 8-9 मजदूरों के लापता होने की आशंका है। घटना के समय निर्माण स्थल पर 19 मजदूर मौजूद थे, जिनमें से 10 को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है, जबकि बाकी की खोजबीन जारी है। SDRF, NDRF, पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर राहत व बचाव अभियान चला रही हैं। श्रमिकों का टेंट भूस्खलन की चपेट में आ गया था, जिससे यह हादसा हुआ।
वहीं, यमुनोत्री हाईवे का करीब 10 मीटर हिस्सा भी बारिश में बह गया है, जिससे यातायात बाधित हो गया है। उत्तरकाशी के साथ-साथ रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में भी भारी वर्षा से हालात बिगड़े हैं। मंदाकिनी और अलकनंदा नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। प्रशासन द्वारा नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। चमोली जिले में भूस्खलन के चलते कई हाइवे बंद हो गए हैं, जिससे यात्रा बाधित हो रही है।
read more : चार धाम यात्रा पर बारिश का ब्रेक: अगले 24 घंटे के लिए स्थगन

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.