निश्चय टाइम्स, लखनऊ। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह जी उत्तर प्रदेश सरकार की प्रेरणा एवं प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के मार्गदर्शन में एवं डा0 सृष्टि धवन निदेशक, राज्य संग्रहालय लखनऊ की परिकल्पना एवं निर्देशन में राज्य संग्रहालय, लखनऊ, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ग्रीष्मकालीन कार्यक्रमों के अंतर्गत बाल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने एवं उनके मानस पटल पर कलाकृतियों के प्रति सौंदर्य बोध जागृत करने एवं कलात्मकता को विकसित किए जाने हेतु ‘‘खुशियों की पाठशाला‘‘, (HAPPY HOURS) के अंतर्गत इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन विगत एक माह से किया जा रहा है। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला के अंतर्गत आज 29 जून 2025 को ‘‘आर्ट एंड क्राफ्ट‘‘ गतिविधि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का समन्वय डॉ0 मीनाक्षी खेमका, सहायक निदेशक द्वारा किया गया। जिसमें विज्ञान फाउंडेशन के लगभग 35 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों द्वारा रंग बिरंगे क्राफ्ट पेपर, स्टीकर्स एवं रंगों के माध्यम से कई तरह के डिजाइनर वस्तुएं तैयार की गयीं जैसे- पेन स्टैण्ड, घर, वॉल हैंगिंग, ग्रीटिंग कार्ड्स, फ्रेम, परी, लिफाफे, लैण्डस्केप आदि बनाये गये, जो प्रतिभागियों में कला बोध एवं बौद्धिक क्षमता को उजागर करता है। इस प्रकार की गतिविधि में बच्चों द्वारा अत्यधिक उत्साह से प्रतिभाग किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रीती साहनी, धनन्जय राय, प्रमोद कुमार, शशिकला राय, गायत्री गुप्ता, अनुराग द्विवेदी, राजेश, मो0 परवेज, आशीष तिवारी एवं पूनम आदि का योगदान सराहनीय रहा।
