निश्चय टाइम्स, लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राज में व्यापार, कारोबार, और अर्थव्यवस्था सामाजिक-आर्थिक आपातकाल जैसी स्थिति में पहुंच गए हैं। सपा मुख्यालय में आयोजित ‘व्यापार सभा’ की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते व्यापारी लगातार संकट में हैं। “सरकार में सिर्फ बिचौलियों और भाजपा के खास लोगों को मुनाफा हो रहा है, बाकी सभी व्यापारी परेशान हैं।”
अखिलेश ने केंद्र की डबल इंजन सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “ये सरकार डबल इंजन की बात करती है, लेकिन दोनों इंजन ईंधन की जुगाड़ में लगे हैं।” उन्होंने जीएसटी और टैक्स व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा ने व्यापारियों को कर प्रणाली में सरलीकरण का भरोसा दिया था, लेकिन उलझनों ने व्यापार चौपट कर दिया। सपा प्रमुख ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पिछले एक साल में 35,000 एमएसएमई कंपनियां बंद हो गईं, जो इस बात का सबूत है कि व्यापारिक माहौल कितना खराब हो चुका है।
बैठक का आयोजन दानवीर भामाशाह की स्मृति में किया गया था। इस मौके पर अखिलेश ने भामाशाह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे सिर्फ एक दानी नहीं, बल्कि राष्ट्रहित में निर्णय लेने वाले व्यक्तित्व थे। “राणा प्रताप के संघर्ष में भामाशाह ने जिस तरह साथ दिया, वैसा समर्पण आज के समय में दुर्लभ है,” उन्होंने कहा। गौरतलब है कि एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दानवीर भामाशाह जयंती और व्यापारी कल्याण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि उनकी सरकार व्यापारियों और बेटियों की सुरक्षा व सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।
