उत्तर प्रदेशक्राइम

हाईवे लुटेरा मुठभेड़ में मारा गया

एसटीएफ और बागपत पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया संदीप उर्फ़ सतवीर

चार ट्रक ड्राइवरों की हत्या और कई लूट के मामलों में था वांछित, एक लाख का इनामी था

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस को शनिवार रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर ट्रक लूटने वाले कुख्यात गैंग के एक बदमाश से थाना कोतवाली क्षेत्र के यमुना पुश्ते पर मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश संदीप पुत्र सतवीर निवासी भैणी महाराजगंज, थाना महम, जिला रोहतक (हरियाणा) गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक के ऊपर दर्ज है 16 से अधिक मुकदमे

एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया कि मृतक संदीप यूपी, हरियाणा और महाराष्ट्र में ट्रक लूट व ड्राइवरों की हत्या जैसे जघन्य अपराधों में वांछित था। उसके खिलाफ कुल 16 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। संदीप पर कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र से करीब चार करोड़ रुपये की कीमत की निकिल प्लेट सहित ट्रक लूटने के मामले में एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

जवाबी कार्रवाई में संदीप के पैर व छाती में लगी गोली

रविवार रात एसटीएफ और पुलिस को सूचना मिली थी कि संदीप यमुना पुश्ते की ओर मौजूद है। टीम द्वारा घेरेबंदी किए जाने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में संदीप को पैर और छाती में गोली लगी। घटनास्थल से एक पिस्टल, बाइक और जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

चार से अधिक ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर लूट लिया था माल

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, संदीप अब तक चार से अधिक ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर ट्रक सहित कीमती माल लूट चुका था। एसटीएफ व पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से हाईवे पर लूट व हत्या की घटनाओं में शामिल एक बड़े गैंग पर करारा प्रहार हुआ है। मामले की जांच जारी है और उसके अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button